शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र स्थित लालगढ़ स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव की सूचना मिलने के बाद मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और असहाय सेवा संस्थान तथा खादिम खिदमतगार सोसायटी के सेवादारों को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंचे राजकुमार खडगावत,नसीम,शोएब, ताहिर हुसैन मोहम्मद जुनेद ने शव को कब्जे में लेकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
