बारां-मां बाप की हत्या करके थाने पहुंचा बेटा, कलयुगी बेटे ने उतारा मां बाप को ऊतारा मौत के घाट, बारां शहर की नाकोड़ा कॉलोनी में आया सनसनीखेज मामला सामने, जमीन जायदाद के आपसी कलह के चलते की हत्या
बारां शहर के नाकोड़ा कॉलोनी में आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । जहां एक कलयुगी बेटे ने मां-बाप को धारदार हथियारों से रेत कर हत्या कर दी और हत्या करके स्वयं पुलिस थाने पहुंच गया। स्वयं की सूचना पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस, बारां एसपी राजकुमार चौधरी, बारां एडिशनल एसपी राजेश चौधरी, डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
बारां जिला पुलिस राजकुमार चौधरी ने बताया कि बारां शहर के नाकोड़ा विहार कॉलोनी में रहने वाले गजेंद्र गौतम ने उसके पिता प्रेम बिहारी गौतम व माता देवकी बाई गौतम की देर रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी उसके बाद स्वयं ने पुलिस थाने में जाकर  सरेंडर भी कर दिया।
मैंने घटना स्तर पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है। पड़ोसियों के बयान लिए हैं परिजनों के भी बयान लिए हैं और आरोपी गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछता की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गजेंद्र गौतम और मां-बाप में आपसी कलह लड़ाई झगड़ा होता रहता था इसी के चलते हत्या की है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं मृतक प्रेम बिहारी गौतम ग्राम सेवक के पद से रिटायर्ड हैं और पति-पत्नी दोनों अपने बड़े बेटे गजेंद्र गौतम के साथ में ही रहते हैं । मूल रूप से है बारां जिले की अटरू तहसील के सकतपुर के रहने वाले हैं । वहीं इनका छोटा बेटा रीद्दीका कॉलोनी में अलग मकान में रहता है घटना के बाद से बड़े बेटे की पत्नी व बेटे बेटी भी मौके से फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *