बांसवाड़ा सदर थाना पुलिस का बड़ा खुलासा।
तंत्र-मंत्र के जरिए दुगुना पैसे करने वाली गैंग का पर्दाफाश।
पैसे दुगुने करने वाली गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार।
प्राथी ने सदर थाने में करवाया था झांसे देकर एक लाख रुपए हड़पने का मामला।
पैसे लेकर एक थैला दिया जिसमें कुछ भरा बोला इससे होंगे डबल नोट। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने लिया मामले को गंभीरता से।
डीएसपी गोपीचंद मीणा के सुपर विजन में सदर थाना पुलिस की कारवाई। सदर पुलिस थाना के बुधराम बिश्नोई ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
