राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर जारी चार दिवसीय हड़ताल के तीसरे दिन आज व्यापारियों ने गंगानगर रोड स्थित अनाज मंडी के मुख्य गेट पर ताला जड़कर बाहर जमकर नारेबाजी की। प्रदेश दाल मिल महासंघ समिति, बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन एवं श्रीबीकानेर अनाज कमेटी के पदाधिकारियों ने विरोध जताते हुए सरकार से मंडी शुल्क की दरें घटाने, कृषक कल्याण शुल्क समाप्त करने और गोदामों का मालिकाना हक दिलाने की मांग की।प्रदेश दाल मिल महासंघ समिति राजस्थान के महासचिव और बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन एवं श्री बीकानेर अनाज कमेटी के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल तथा बीकानेर वूल एवं अनाज ट्रेडर्स संस्था के अध्यक्ष रामदयाल सारण ने बताया कि यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल और टैक्स बहिष्कार जैसे कड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें व्यापारियों की इस हड़ताल को विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है।
د