बीकानेर
इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बीकानेर शाखा में हेतराम पूनिया को अध्यक्ष बनाया गया है । आज हेतराम पूनिया ने अपनी कार्यकारिणी के साथ पदभार ग्रहण कर लिया । उनकी कार्यकारिणी में मुकेश शर्मा को उपाध्यक्ष , सुमित नौलखा को सचिव, राजेश भूरा को कोषाध्यक्ष, अभय शर्मा को सीकासा अध्यक्ष और मोहित बैद को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। अध्यक्ष हेतराम पूनिया ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इस बिल्डिंग आधारभूत ढांचा तैयार करेंगे ढांचे के विकसित करने साथ साथ इसके सुदृढ़ीकरण पर भी ध्यान दिया जाएगा।
बाइट— हेतराम पूनिया, अध्यक्ष, आईसीएआई, बीकानेर ब्रांच
