बीकानेर
भारतीय मजदूर संघ कार्यालय मैं कृपया वाहन चालक संघ की आम सभा रखी गई आज की बैठक अध्यक्षता गोपी किशन जी गहलोत नेकी आज की बैठक के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर संघ प्रदेश प्रभारी गौरीशंकर व्यास थे जिन्होंने आज ऑटो चालकों को
संबोधित करते हुए संगठन की रीति नीति से अवगत कराया एवं वर्तमान में बीकानेर में 202 ऑटो स्टैंड की व्यवस्था को स्वीकृत करवाने बाबत आश्वासन दिया प्रीपेड बूथ व्यवस्था एवं ऑन कॉल ऑटो के विषय में जानकारी दी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यातायात निरक्षक अधिकारी श्री राम गोपाल जी द्वारा ऑटो पर रिफ्लेक्टर लगाने की शुरुआत की गई एवं अपने उद्बोधन में ऑटो चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक रूप से रखने को कहा गया और अपने निर्धारित स्टैंड पर ही वाहनों को खड़ा करें.
आज की सभा में 50 से 60 की संख्या में ऑटो चालक मयऑटो पधारे लगभग 18 स्टैंड की संख्या थी कार्यक्रम का संचालन टीवीसी एस. के जिला महामंत्री ओम रामावत ने किया आए हुए सभी ऑटो चालकों का टीवीसी एस. के जिला अध्यक्ष भवानी शंकर व्यास ने आभार व्यक्त किया तथा आगामी कार्य योजना के तहत मेंबरशिप की प्रक्रिया तुरंत प्रभाव से चालू करें और अप्रैल महीने में संगठन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सके.
कार्यक्रम में उपस्थित महादेव थानवी गौरी शंकर बिस्सा प्रताप सिंह गोवर्धन जी भाटी भोजराज गहलोत जुगल गहलोत मोहम्मद अली लालचंद चांगरा अख्तर अली श्याम जी बिश्नोई नारायण सुथार गजानंद सेन ने भी अपने सुझाव दिए.
ओम रामावत. तिपहिया वाहन चालक संघ.
जिला महामंत्री
बीकानेर.
