सरदारशहर।
भोजरासर गांव के राजकीय विद्यालय में विदाई पार्टी में छात्र द्वारा स्कूल में लगे पंखे की ताड़िया तोड़ते हुए का वीडियो हो रहा वायरल
वर्तमान में बच्चा हो जवान हो या फिर बुड्ढा हो, हर कोई सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए कुछ भी कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला सरदारशहर में सामने आया है जहां पर भोजरासर के राजकीय स्कूल का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है। 24 फरवरी को भोजरासर गांव के राजकीय स्कूल में 12वीं कक्षा की विदाई पार्टी का कार्यक्रम था। इस दौरान 12वीं कक्षा का एक छात्र स्कूल के कक्षा कक्ष में लगे पंखे की ताड़ियां तोड़कर अपना वीडियो बनवाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वायरल वीडियो को लेकर जब हमने विद्यालय के प्रिंसिपल अरविंद कुमार जोशी से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि यह आपसी मामला था जिसे अब निपटा दिया गया है, जब हमने अरविंद कुमार जोशी से पूछा कि इस छात्रा ने अपने घर में लगे पंखे की ताड़ियां नहीं तोड़ी है, राजकीय स्कूल में लगे पंखे की ताड़ियां तोड़ी है तो यह आपसी बात कैसे हुई, तब इस पर प्रिंसिपल ने कहा कि जिन लोगों द्वारा यह पंखा लगवाया गया था उनकी और छात्र के घर वालों की आपस में बात हो गई है और मामले को निपटा दिया गया है। आपके पास यह वीडियो कहां से आ गया इस मामले में हम बैठकर बात करेंगे। लेकिन अब सवाल यह खड़ा होता है कि राजकीय विद्यालय में लगे इस पंखे की ताड़ियां तोड़ना कहां तक सही है और सरकारी विद्यालय में लगी इस संपत्ति को तोड़ने वाले छात्र पर क्या कार्रवाई अमल में लाई जाएगी या फिर इस मामले को यही रफा-दफा कर दिया जाएगा, यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *