समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा मूँगफली ख़रीद की तारीख़ आगे बढ़ाने की माँग
युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने किसानों के साथ किया प्रदर्शन और सरकार से तारीख़ आगे बढ़ाने की माँग
डॉ विवेक माचरा ने कहा कि ख़रीद केंद्रों के बाहर हज़ारों किसान टोकन लेकर मूँगफली देने के लिए लंबी लाइनों में खड़े हैं ।
डॉ विवेक माचरा ने मूँगफली ख़रीद में व्यापक भ्रष्टाचार होने के चलते किसानों के सामने आये संकट को दूर करने और पूरे भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जाँच की माँग की है।
