बीकानेर।
हाइवे पर दौङती कार में लगी भीषण आग,
छतरगढ थाना क्षेत्र के NH 911 पर अचानक कार में लगी आग,
कार में सवार लोगों को सकुशल निकालने में कामयाब रहे ग्रामीण व जनप्रतिनिधी,
छतरगढ़ के सरपंच सद्दाम हुसैन भाटी, नंदू सिंह भाटी, राजेश पारीक व छोटू सिंह भाटी ने दिखाई हिम्मत,
कार में सवार छतरगढ़ के निवासी देवकिशन सोनी सहित अन्य लोगों को समय रहते सुरक्षित निकाला,
लेकिन होंडा इमेज कार व उसमें रखा सामान धू-धू जलकर हुआ राख,
छतरगढ़ के वार्ड नंबर 3 निवासी देवकिशन सोनी बीकानेर से आ रहे थे छतरगढ़,
छतरगढ पुलिस टीम भी पहुचीं मौके पर,
छतरगढ-बीकानेर नैशनल हाइवे पर देर रात की है घटना।
