बीकानेर
बीकानेर में होली की धमाल शुरू हो चुकी है। फागण का महीना लगने के साथ ही मस्ती परवान चढ़ रही है। मोहल्लों में चंग पर धमाल गीत सुनाई देने लगे हैं। बीकानेर के खंजर क्लब और जय बीकाणा रसिक मंडल रहिए रोज शाम को जूनागढ़ मुख्य द्वार और रतनबिहारी पार्क के सामने चंग पर धमाल सुनाते हैं। होली के गीतों का रसास्वादन करने के लिए शाम से ही लोग जूनागढ़ पर आने लगते हैं। चंग पर थाप के साथ बांसुरी और मंजीरों की जुगलबंदी पर थिरकते स्वांगों के ठुमके देखते ही बनते हैं। भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के भजन, दशरथ –श्रवण के गीत गाते हुए हमारी विरासत को नवपीढ़ि को सम्प्रेषित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *