बीकानेर
राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसापटी की बैठक बीकानेर के मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई। नए संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। यह बैठक देर शाम तक चलेगी। इसमें पीबीएम से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम हॉस्पिटल में होने वाले विभिन्न प्रकार के ठेके के मुद्दे भी उठेंगे। इस मीटिंग को देखते हुए हाल ही में पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने पीपीपी मोड पर संचालित पांच तरह की जांचों को लेकर एक रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को भेजी है। मीटिंग शुरू होने से पहले मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. गुंजन सोनी ने सम्भागीय आयुक्त सुरपुर का स्वागत किया। बैठक में मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल से सम्बंधित डाक्टर और विभागीय अधिकारी उपस्थित हैं।
