शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में घर के आगे खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। जानकारी मिली है कि मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में रहने वाले नगेंद्र शर्मा के घर के आगे खड़ी कार के दो नकाबपोश युवकों ने शीशे तोड़ दिए। बताया जा रहा है कि मध्य रात्रि करीब 2:00 बजे यह युवक मोटरसाइकिल पर आए। इनके हाथ में बेसबॉल थी और इन्होंने कार के कांच पर ताबड़तोड़ वार किए। थोड़ी देर बाद ये दोनों भाग गए।