पेट्रोल पम्प पर बाइक सवारों ने डलवाई पेट्रोल सेल्समैन ने मांगे पैसे तो जड़ दिया थप्पड़,फिर हुई लाठी भाटा जंग,बदमाश फायरिंग कर भागे,घटना सीसीटीवी में हुई कैद
धौलपुर जिले के बाड़ी उपखण्ड के सदर थाना क्षेत्र के बसेड़ी रोड पर गिर्राज बाबा फिलिंग स्टेशन पर कल फायरिंग और मारपीट हो गई।जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है घटना को लेकर पीड़ित सेल्समेन ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना को लेकर गिर्राज बाबा फिलिंग स्टेशन हिंदुस्तान पैट्रोलियम के मालिक सत्येंद्र पटेल ने बताया कि कल दिन में 2:40 बजे के आसपास की यह घटना है। स्प्लेंडर बाइक से आए दो बदमाशी ने पहले पेट्रोल भरवाया और जब सेल्समेन ने पैसे मांगे तो दादागिरी करने लगे। जब सेल्समैन नरसी सिंह पुत्र विधाराम ने उनको रोकना चाहा तो उससे मारपीट कर दी।बाद में सेल्समैन ने अपना बचाव किया तो आरोपियों ने सरेआम फायरिंग की है। आरोपियों द्वारा दो से तीन राउंड गोलियां चलाई गई हैं। जो सीसीटीवी कैमरे मे कैद है। गनीमत यह रही कि उक्त घटना में कोई हताहत नही हुआ है। जैसे-तैसे सेल्समैन और अन्य कार्मिको ने अपनी जान बचाई है और उन्हें सूचना दी। सूचना के बाद उन्होंने तुरंत सदर थाना पुलिस को जानकारी दी। सदर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच की है। घटना को लेकर पीड़ित सेल्समैन ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।घटना को लेकर सदर थाना अधिकारी विनोद कुमार का कहना है कि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर जाकर मामले की जांच की है। जो आरोपी हैं उनको लेकर पुलिस टीम जांच में जुटी है। पीड़ित सेल्समैन नरसी सिंह ने जो रिपोर्ट दी है उसमें हंसराम और शीशराम पुत्र मुंशी पर आरोप लगाया है। जिसको लेकर भी पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। पूरा मामला स्प्लेंडर बाइक में पेट्रोल डलवाने को लेकर पैदा हुआ है। जिसमें आरोपियों द्वारा पैसे नहीं देने पर झगड़ा हुआ है।
