जैसलमेर
जैसलमेर ACB टीम ने खेतोलाई गांव में कार्यवाही करते हुए खेतोलाई PHC की डाटा एंट्री ऑपरेटर के दलाल को 1700 रूपये की रिश्वत लेते रंथेहाथों गिरफ्तार किया है……परिवादी आशा सहयोगनी के क्लेम कार्य की प्रोत्साहन राशि का बिल पास करवाने की एवज में दलाल के माध्यम रिश्वत मांगी थी….जैसलमेर एसीबी चौकी के प्रभारी ASP नरपतचंद के नेतृत्व में टीम ने खेतोलाई गांव में कार्यवाही को अंजाम दिया है…..एसीबी की कार्यवाही की भनक लगते ही डाटा एंट्री ऑपरेटर मौके से फरार हो गई…. पोकरण के जैसलमेर रोड़ उरमूल परिसर कार्यालय में एसीबी टीम कागजात कार्यवाही कर रही है….. एसीबी टीम मामले की जांच कर रही है वहीं फरार डाटा एंट्री ऑपरेटर की तलाश में एसीबी जूटी हुई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *