बज्जू/बीकानेर।
दो गाङियों में सवार शिकारीयो ने किया हिरण शिकार,
हिरण शिकार को लेकर जीव प्रेमियों में रोष,
भारी संख्या में लोग पहुंचे पुलिस थाने पर,
बज्जू पुलिस ने दो गाङियों सहित आधा दर्जन शिकारीयों को किया डिटेन,
पंजाब नंबर की थार गाड़ी व एक जीप भी की बरामद,
एक गाड़ी को पुलिस की टीम और प्रधान प्रतिनिधि सुरेश तेतरवाल और मानकासर सरपंच जयसुख बिश्नोई के नेतृत्व में 40 किलोमीटर पीछा करके पकड़ने में रही भूमिका,
बज्जू के रणजीतपुरा इलाके की घटना,
बज्जू में जीव प्रेमियों का फूटा गुस्सा।
