एंकर – बीकानेर का 537 वां स्थापना दिवस राव बीकाजी की प्रतिमा स्थल पर समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में बॉलीवुड गायक राजा हसन भी मौजूद रहे। राव बीकाजी सस्थान और प्रसाशन की और से आयोजित इस समारोह में अलग अलग क्षेत्रो में काम करने वाली 18 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वही गायक राजा हसन को राव बीकाजीअवार्ड से सम्मानित किया गया। गायक राजा हसन ने केसरिया बालम सहित कई गीत सुनकर सभी को मन्त्रमुक्त कर दिया।
