बीकानेर। नगर निगम की ओर से लंबे समय बाद एक बार फिर आवारा पशुओं को पकडऩे का अभियान शुरू किया। जिसके चलते तुलसी सर्किल,पवनपुरी क्षेत्र से आवारा पशुओं को पकड़ा गया। इस दौरान करीब एक दर्जन पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में छोड़ा गया। आपको बता दें कि विगत दिनों गंगानगर में आवारा पशुओं की लड़ाई में एक युवक की जान जाने के बाद निगम प्रशासन ने इस ओर कदम उठाते हुए फिर से शहरी क्षेत्र,भीड़भाड़ वाले इलाकों और राजमार्गों से आवारा पशुओं को पकडऩे की मुहिम शुरू की है।
