राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी। बोर्ड की ओर से प्रश्न पत्र संबंधित जिलों में भिजवा दिए गए हैं। बीकानेर जिले के केंद्राधीक्षकों को प्रश्न पत्र का वितरण आज सुबह आठ बजे राजकीय कोष कार्यालय से किया गया। डीईओ माध्यमिक रामगोपाल शर्मा ने बताया कि जिन परीक्षा केंद्रों के प्रश्न पत्र बीकानेर शहरी क्षेत्र के थानों में रखवाएं गये है। उन परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों को प्रश्न पत्र का वितरण किया गया। प्रश्न पत्र लेने स्वयं केंद्राधीक्षक मौके पर पहुंचे। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिले के शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे। विदित रहे कि बोर्ड परीक्षा के लिए डीईओ कार्यालय में कंट्रोल रूम का गठन कर दिया गया है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में बीकानेर जिले से 41544 और 12वीं कक्षा में 31499 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *