सीकर तलवार से कातिलाना हमला करने वाले आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार, आरोपियों ने नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी नमन शर्मा और उसके परिवार पर सुनियोजित तरीके से किया था जानलेवा हमला, आरोपियों द्वारा किए गए हमले में बैडमिंटन खिलाड़ी नमन शर्मा हो गया था घायल, शहर कोतवाल सुनील जांगिड़ के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपी नवीन, वल्लभ चंद्र, मनोरमा व प्रीति से पुलिस कर रही है पूछताछ,
सीकर । सीकर शहर में बैडमिंटन नेशनल खिलाड़ी नमन शर्मा उसके परिवार पर तलवार से कातिलाना हमला करने की घटना के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए कोतवाली थाना एसएचओ सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी नमन शर्मा के पिता कमल शर्मा ने रिपोर्ट दी कि अपने घर पर वह बैडमिंटन अकादमी चलते हैं और 4 मार्च को सुबह करीब 5:00 बजे उनकी एकेडमी पर बैडमिंटन की तैयारी करने के लिए लड़के आए हुए थे और उन्होंने अपनी मोटरसाइकिलें उनके घर के सामने खाली जगह पर खड़ी कर दी। इस बात को लेकर घर के सामने रहने वाले वल्लभ चंद पारीक, नवीन पारीक, वल्लभ चंद की पत्नी और उसकी बेटी घर पर आए और मोटरसाइकिल खड़ी करने की बात को लेकर झगड़ा करने लगे हमने काफी समझाया उसके बाद नवीन अपने हाथ में घर से तलवार लेकर आया और वल्लभ चंद्र लाठी लेकर आया और अचानक जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनके बेटे नेशनल बैडमिंटन प्लेयर नमन शर्मा का हाथ काट दिया और नमन शर्मा के पिता की उंगली भी कट गई और अंगूठा फैक्चर हो गया इसके अलावा परिवादी के पिता जगदीश चंद्र के भी चोटे आई। मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर सीकर सीओ आईपीएस प्रशांत किरण और प्रोफेशनल आईपीएस प्रतीक सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया और विशेष टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तथा फरार आरोपियों का रूट चार्ट बनाया जाकर आरोपियों के संपर्क वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई इसके बाद घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए नेशनल बैडमिंटन प्लेयर नमन शर्मा व उसके परिवार पर कातिलाना हमला करने वाले आरोपी नवीन पारीक, वल्लभ चंद पारीक, मनोरमा देवी और प्रीति कुमारी को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *