बीकानेर अपना पांच सौ सेतिसवां स्थापना दिवस मना रहा है। शहर के हैप्पी बर्ड थे को लेकर पूरे शहरवासी छतों पर खड़े पतंगबाजी कर रहे है। इसमें राजनेता भी पीछे नहीं है। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी अपने घर पर समर्थकों के साथ जमकर पतंगबाजी की। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि बीकानेर आज विश्वभर में अपनी संस्कृति, इतिहास, शिल्पकला के लिए जाना जाता है। इसने अपनी सांस्कृतिक विरासत को आज भी संजोए रखा है। जिसके कारण यह अपनी अनूठी पहचान रखता है। स्थापना दिवस विधायक जेठानंद,पूर्व मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने भी जमकर पतंगबाजी का लुफत उठाया।वही केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका बयान देश को तोडऩे वाला बयान है। कोई भी नागरिक इसको सहन नहीं करेगा। मेघवाल ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। केन्द्रीय मंत्री ने बीकानेर प्रवास के दौरान कहा कि राहुल गांधी के गुरू रहे पित्रोदा के बयान पर राहुल को प्रतिक्रिया देनी चाहिए। इसका खंडन करना चाहिए। कांग्रेस के युवराज द्वारा अब तक इसका खंडन नहीं करना या बयान नहीं देना ठीक नहीं है।सैम पित्रोदा ने देश के लोगों को रंग के आधार पर बाहर से आया हुआ बता दिया है। पित्रोदा ने दक्षिण भारत और पूर्वी भारत के लोगों को दूसरे देशों से मिलता जुलता हुआ बताया था।
