भीषण सड़क हादसे मे दादा – पोते की हुई मौत, एक महिला घायल
देशवाल निवासी वृद्ध रतनलाल प्रजापत व कमलेश 15 साल की मौके पर ही मौत,
महिला को गंभीर घायल अवस्था में किया जोधपुर रैफर,
कुचेरा के पास छीलरा फांटा की है घटना,
राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, मंडल अध्यक्ष विमलेश कासनियां मौके पर पहुँच की मदद।
नागौर के कुचेरा थाना क्षेत्र में भीशन सड़क हादसा हुआ जिसमें दादा पोती की मौके पर ही हो गई मौत, वहीं पुत्रवधू सरोज गंभीर रूप से घायल हुई जिसे जोधपुर किया गया रेफर । देशवाल से ससुर अपनी पुत्रवधु को उसके पीहर कुचेरा लेकर आ रहे थे
देशवाल निवासी रतनलाल प्रजापत (65) तभी गाड़ी अनिंयत्रित होकर सड़क से उतरकर पलटी खा गई जिसमे दादा पोते की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं सरोज गाड़ी में फंसीं रही एक घंटे तक आस पड़ोस के लोगों ने कटर मंगवाकर कार की फाटकों को काटकर बाहर निकाला।
1.सरोज पत्नी पप्पू राम उम्र 37 साल (गंभीर घायल)
2.रतनाराम पुत्र किशन राम उम्र 65 साल (मृतक) 3. कमलेश पुत्र पप्पू राम उम्र 12/14 साल (मृतक)
कुचेरा थानाधिकारी मुकेश कुमार ने फोन पर बताया कि तीनों हुंडई कार सवार देशवाल से कुचेरा आ रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। इस वजह से हादसा हो गया। मृतको के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। घायल महिला को जोधपुर रैफर किया गया है।
वही कुछ लोग कह रहे हैं कि ओवरटेक करते समय हादसा हो गया कुछ लोगों का कहना है कि सामने से कोई वाहन आने की वजह से बैलेंस बिगड़ गया ।
वही कुचेरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है घटना कारित होने की असली वजह का अभी पता नहीं लग पाया है जिसे लेकर पुलिस खोजबीन में लगी है वहीं मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही चल रही है, इसके बाद परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे। वहीं दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस थाना अधिकारी सहित कर रहे हैं मामले की पूरी जाच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *