बीकानेर। चौखूंटी क्षेत्र में पुलिए की नीचे हो रहे अवैध कामों के विरोध में क्षेत्र के लोगों ने पूर्व पार्षद हरि प्रकाश नायक की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि लंबे समय से चौखूंटी क्षेत्र में पुलिए के नीचे मादक पदार्थों की बिक्री की जा रही है। जिसकी बार बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। एक व्यक्ति व उसका परिवार इस काम में लगा हुआ है। जिसको मना करने पर वह झगड़े पर उतारू हो जाता है और थानों में झूठे मुकदमें दर्ज करवाता है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि तीन साल पहले भी यहां नशे को लेकर हुए झगड़े में एक की मौत हो चुकी है। ऐसे में उस परिवार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गश्त बढ़ाई जावें।
