कानोड़ में हुई चोरी का खुलासा: तीन चोर गिरफ्तार,40 किलो चांदी बरामद।
उदयपुर जिले के कानोड़ थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 40 किलो चांदी बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया। उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि कानोड़ बस स्टैंड स्थित अनुपम इलेक्ट्रिकल दुकान में हुई इस चोरी में करीब 150 किलो चांदी, 20 तोला सोना और 2.50 लाख रुपये नकद चुराए गए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कालू लाल , लक्ष्मण लाल और किशन लाल को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 40 किलो चांदी बरामद की गई है। इस मामले में एक अन्य आरोपी की लोकेशन हैदराबाद में ट्रेस हुई है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। कानोड़ थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया जाएगा।उदयपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
