बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र से एक युवती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ युवती के परिजनों सहित संभ्रात नागरिकों की ओर से थाने का घेराव कर रोष जताया गया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि युवती की गुमशुदगी लिखवाएं 72 घंटे से ज्यादा हो गये। पुलिस मामले को गंभीर नहीं ले रही है। जबकि परिवारजन बार बार आग्रह कर उसकी लोकेशन टे्रस करने की गुहार लगा रहे है। उसके उपरान्त भी जांच अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। ऐसे में परिवारजनों को चिंता सता रही है। इस दौरान भाजपा नेता राजकुमार किराडू,भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेद व्यास सहित अनेक नेता गण भी मौजूद रहे। गौरतलब रहे कि 20 मार्च से राधिका आचार्य लापता है। जिसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करवा दी गई है।
