बीकानेर गौ-माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर युवा गोसेवकों ने बीकानेर से जयपुर सीएम हाउस तक पैदल यात्रा की शुरुआत की है।बाल गोपाल सेवा समिति से जुड़े ये सभी युवा गौभक्त लम्बे समय से अपनी पढ़ाई के साथ गौरक्षा का कार्य कर रहे है। लेकिन युवाओ का कहना है की अनेकों घटनाएं गौमाता के साथ अत्याचार की सामने आती है लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की सख्त कार्रवाई नहीं देखने को मिली है। ऐसे में हमने गौमाता को राज्यमाता का दर्जा देने ,राजस्थान में गौचर भूमि खाली कराने, गौ हत्या बंद हो, वन्यजीवों के शिकार पर प्रतिबंध,निराश्रित रोड साइड गौवंश की गौशाला में उचित व्यवस्था तथा जीव हत्या पर कानून बनाने की मांग को लेकर यह यात्रा शुरू की है। आठ दिन की इस पैदल यात्रा में आने वाले क्षेत्रो में युवा लोगो को पॉलीथिन का बहिष्कार करने, गौमाता की रक्षा के लिए टीम बनाने के साथ गोमाता की सेवा का संदेश भी देंगे।
