एंकर बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। महानगर महामंत्री भागीरथ गोदारा ने कहा कि पिछले लंबे समय से महाविद्यालय में पीने का स्वच्छ पानी नहीं है।वही लाइब्रेरी में छात्रों को पुस्तके भी उपलब्ध नहीं हो रही है और परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है। महाविद्यालय प्रशासन को इन सभी मांगों को लेकर अवगत कराया गया है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो फिर छात्र आंदोलन करेंगे।
बाइट – भगीरथ गोदारा,महामंत्री।
