बीकानेर। 16 दिवसीय गणगौर पूजन के तहत आज रामदेव मंदिर रानीसर बास में गवर माता का मेला भरा गया।यहां पर पारंपरिक गीत गाये गए। और गवर माता की खोल भरने की रस्म अदा की गई । संस्था के अध्यक्ष गणेश गहलोत ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी यहां पर माता का मेला भरा गया है । पुजारी बाबा मंडली ने गवर माता के गीत गाए।साथ ही महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए। मेले के आयोजक गणेश गहलोत,रामेश्वर सोलंकी,शंभू गहलोत, व समस्त मोहल्लेवासी मौजूद रहे। गवर माता की खोल भराई की रस्म अदायगी की। वहीं घरों में भी माता गवरजा के गीत गाए जा रहे हैं। उन्हें विभिन्न प्रकार के पकवानों का भोग लगाया जा रहा हैं।
