बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि में विश्वविद्यालय स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संभाग भर किसान सरकारी व गैर सरकारी,स्वायतशासी संस्थान भाग ले सकेंगे। संवाददाताओं को मेले की जानकारी देते हुए कुलपति डॉ अरूण कुमार ने बताया कि 25 से 27 मार्च को विवि परिसर में आयोजित होने वाले इस मेले में कृषि विकास संब ंधित विभिन्न प्रदर्शनियां,प्रयोगात्मक उपयोगी प्रदर्शन,मशरूम,मधुमक्खी पालन,बूंद-बूंद सिंचाई पद्वति की जानकारी,कृषि यंत्रों,बीजों का प्रदर्शन,कृषि सजावट प्रतियोगिता,कृषि अनुसंधान केन्द्र का भ्रमण,विचार गोष्ठियां,विशेषज्ञों द्वारा समस्याओं का समाधान जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। तीन दिवसीय मेले के दौरान 25 को फल-सब्जी दिवस,26 को पुष्प दिवस तथा 27 को पशुपालन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
