पशुपालन विभाग में कर्मचारियों के विरुद्ध की जा रही दमनात्मक कार्यवाही का विरोध
संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भिजवाया ज्ञापन बीकानेर -पशुपालन विभाग के निर्दोष कर्मचारियों के विरुद्ध की जा रही दमनात्मक कार्यवाही के खिलाफ सोमवार को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर बीकानेर में जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन भिजवाया गया जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा ने बताया कि विगत कुछ माह से पशुपालन विभाग के कर्मचारियों पर लगातार दमनात्मक कार्यवाही करते हुए 30 से ज्यादा कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया ।पशुपालन कर्मचारी संघ द्वारा सक्षम स्तर पर विरोध दर्ज करवाने के बावजूद आज दिनांक तक निलंबित कर्मचारियों को बहाल नहीं किया गया । पशुपालन विभाग के शासन सचिव द्वारा मनमाने तरीके से निर्दोष कर्मचारियों के विरुद्ध की जा रही दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में कर्मचारी महासंघ द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलनात्मक गतिविधियां प्रारंभ की गई है। पशुपालन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बलवीर तर्ड व जिला मंत्री हेतराम सिद्ध ने बताया कि प्रदेश के कर्मचारी इतिहास में पहली बार किसी विभाग में इतनी बड़ी संख्या में निर्दोष कर्मचारियों के विरुद्ध इस प्रकार निलंबन जैसी दमनात्मक कार्यवाहियां की गई है ।प्रदेश के लाखों कर्मचारी खुद के मोबाइल एवं खुद के पैसे से नेट रिचार्ज करते हुए शासन एवं सरकार का कार्य पूरी तल्लीनता से कर रहे हैं। यहां तक की विगत 1 वर्ष में अधिकांश कर्मचारी /अधिकारी राजकीय अवकाश के दिन भी कार्य कर रहे हैं। इसके बावजूद भी किसी विभाग के एक उच्च अधिकारी द्वारा कर्मचारियों/ अधिकारियों को कामचोर बताते हुए ऐसी कार्यवाहियां करने के कारण प्रदेश के कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है एवं महासंघ आंदोलन को विवश हुआ है ऐसे में यदि जनता के काम प्रभावित हुए तो समस्त जिम्मेदारी शासन एवं सरकार की होगी ।विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा, आनंद पारीक ,रामलाल सुथार, रावत राम डूडी, विजेंद्र सैनी, सुरेंद्र सिंह भाटी, रेवंतराम गोदारा, गोविंद भार्गव, बलवीर तर्ड ,हेतराम सिद्ध, आदूराम, उदय सिंह बाना, सुमित पूनिया, शैलेंद्र ,मनोज स्वामी ,जयवीर जांगिड़, ओम डेलू, प्रवीण कुमार, राजीव, महेंद्र, हरीश, आमिर, गजेंद्र ,नरेंद्र, गिरधारी आदि कर्मचारी नेता शामिल हुए।
पृथ्वीराज लेघा जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *