ट्रॉमा सेंटर में नर्सेज़ दिवस पर नर्सिंग ऑफिसर को किया सम्मानित।
बीकानेर पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के सेमिनार हाल में हर वर्ष की भाती हर्ष और उलास के साथ फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म दिन, नर्सेज दिवस के रूप में मनाया गया।
ट्रॉमा सेंटर के नर्सिंग उप अधीक्षक सुखविंद्र ने बताया की समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर बी अल खाजोटिया ट्रॉमा सेंटर प्रभारी,डॉक्टर संजीव बुरी, डॉक्टर एल के कपिल ,
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान सीता राम बंजारा दी सी एन एस पीबीएम अस्पताल, आदराम जी चौधरी ,पवन शर्मा ने की।
ट्रॉमा सेंटर के सीनियर नर्सिंग अधिकारी छोटू राम चौधरी ने बताया की समारोह में पीबीएम अस्पताल के तमाम नर्सिंग अधिकारी , कर्मचारी गण ने भाग लिया, साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवम कर्मचारियों को मुख्य अतिथियो के द्वारा
निम्न को
सुमन, संगीता, विजेता ,अनिता कुमारी,नंद किशोर,अनिल मेघवाल ,सही राम ,चतुर्भुज गोदारा नर्सिंग ऑफीसर , जेठू सिंह, सीता राम गार्ड, राजेंद्र वर्मा, राजेश स्वीपर, को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में श्रीमान सीता राम बंजारा ने फ्लोरेंस नाइटेंगल की जीवनी पर प्रकाश डाला, और नर्सेज को उनके पद चीनो पर चलने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर संजीव बुरी ने नर्सेज को हेल्थ डिपार्टमेंट की बैक ऑफ बोन बताया ,एवम नर सेवा नारायण सेवा को सर्वोपरि मानते हुए मरीजों की सेवा पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में ट्रॉमा सेंटर नर्सिंग अधीक्षक राजकुमार शर्मा ने सभी आगंतुओ का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम को डॉक्टर बी एल खजोटिया,डॉक्टर एल के कपिल, आद राम चौधरी,पवन शर्मा, भुवनेश शांखला, सुनील वशनव, भवानी टाक आदि ने संबोधित किया।
