रोडवेज चालक के साथ मारपीट पर कर्मचारियों में आक्रोश, एटक यूनियन ने जताया विरोध
बीकानेर, 25 मार्च। जयपुर सिंधी कैंप बस स्टैंड पर राजस्थान रोडवेज के अनुबंधित पार्सल कोरियर कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बीकानेर आगार के चालक आसूराम जाट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना की राजस्थान रोडवेज एम्पलाइज यूनियन (एटक) बीकानेर शाखा ने कड़ी निंदा की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
एटक यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड श्याम दिन भुट्टो और शाखा सचिव शार्दूल कुमार चारण के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी और पार्सल फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की।
आंदोलन की चेतावनी
एटक यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता और दोषियों पर कार्रवाई नहीं करता तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
कर्मचारियों में रोष, सख्त कार्रवाई की मांग
इस घटना से रोडवेज कर्मचारियों में रोष है और उन्होंने पार्सल कोरियर फर्म के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। यूनियन ने कहा कि यदि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो भविष्य में रोडवेज कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो जाएगा।
