मकराना में चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मकराना शहर में 10 मार्च 2025 को दिनदहाड़े एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर देने का मामला सामने आया था। उक्त ममले में आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। मकराना थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देश पर उक्त मामले में कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत के सुपरविजन में थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने हत्या के प्रकरण में वाछिंत आरोपी मोहम्मद कासिम पुत्र निजाम चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी चमनपुरा मकराना को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थीया मुमताज ने एक रिपोर्ट पेश की कि आज दिनांक 10 मार्च 2025 को सुबह करीब 10.15 बजे की बात है कि उसके घर में उसका लडका मोहम्मद आरीश उर्फ मोहम्मद आसीफ व छोटा लडका वीरु उर्फ सदाम और साहवान थे। उसका पति अब्दुल समद मजदूरी करने गया हुआ था, तभी कासीम पुत्र निजाम चौधरी निवासी चमनपुरा मकराना उसके घर पर आया। जिसने उसके लडके को कहा कि मैने एक मोटर साईकिल एक साल पहले चलाने हेतु दी थी। जो 5-7 रोज पहले उसके घर के सामने खडी थी जो कोई ले गया। जिस पर आरीश उर्फ आसीफ ने कासीम को कहा कि उसे शक है कि जो गाडी मेने तुमसे ली थी। तुम ही उसे ले गए हो, इसी बात से नाराज होकर उसके लडके आरीश उर्फ आसीफ के साथ उसके घर में घुसकर उसके लडके के शरीर पर सीने पर जान से मारने के इरादे से चाकू से दो तीन बार हमला कर दिया। फिर वो घर से बाहर भागने लगा। तो प्रार्थीया ओर उसके बच्चे कासिम को पकडने के लिए उसके पिछे दोडे तो वो बाहर भाग गया और गली के बाहर खडी एक मोटर साईकिल वाले के साथ बैठाकर भाग गया। फिर प्रार्थीया अपने पडौसी रहीस पुत्र रोशन तेली को उसकी मोटरसाईकिल पर लेकर हॉस्पिटल लेकर गए। जिसको चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। प्रकरण की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुवे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी मकराना के नेतृत्व मे विभिन्न टीमें गठित की गयी। उक्त टीमों द्वारा घटना के बाद से लगातार 15 दिन तक करीब 1000 CCTV फूटेज व तकनीकी साधनों का प्रयोग करते हुए आरोपी कासिम का लगातार पीछा किया गया। इस दौरान हैड कांस्टेबल नेमीचन्द के नेतृत्व में लतीफ खां व सलीम मोहम्मद की टीम भोपाल भेजी गई। 24 मार्च 2025 को उक्त टीम ने मुखबिर की सुचना मिलने पर कासिम जयपुर की तरफ जा सकता है। जिसका पीछा करते हुए उक्त टीम ने कासिम को जयपुर से किशनगढ की तरफ जाने की फिराक में बोरावड रेलवे स्टेशन के पास से दस्तयाब किया
