बीकानेर
मुख्यमंत्री भजनलाल का कहना है कि यदि किसान खुश होगा तो देश राजस्थान ही नहीं पूरा देश खुशहाल होगा। किसान सिर्फ खेती नहीं करता बल्कि लग्न, मेहनत, से घरों में अन्ना पूर्ती करता है। किसानों के पशुओं के ईलाज के लिए हमने मोबाइल वाहनों में ईलाज की व्यवस्था करता है। इसके अलावा हमने हर महीने एसडीएम को गांव में कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि किसानों के छोटे मोटे मामले वहीं गांव में निपटा दिए जाएं।
मुख्यमंत्री ने बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किसान सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि जनता के बीच जाना होता है, उनका दर्द महसूस करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो सदा ही आलू से सोना निकालने की बात करते हैं दूसरी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ ट्विटर पर लगे रहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया।
इससे पहले चिकित्सा मंत्री एवं बीकानेर जिले के प्रभारी गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान दिवस को सात दिन तक मनाने का फैसला किया। सात दिन तक अलग-अलग विभागों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राजस्थान पहला प्रदेश है जो पूरे देश में टीबी मुक्त प्रदेश बन गया है। यह पुरस्कार मुख्यमंत्री भजनलाल के प्रयासों से मिला है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन यानी एफपीओ पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में एफपीओ से सम्बंधित जानकारी है । मुख्यमंत्री भजनलाल ने किसानों से बातचीत भी की। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों से संवाद किया। उन्होंने नागौर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, बारां समेत अनेक जिलों में लाभार्थी किसानों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले जैसलमेर जिले के किसानों से बातचीत की। जैसलमेर के किसान प्रमोद कुमार व देवी सिंह ने कहा कि उन्हें सरकारी योजनाओं का काफी लाभ मिला है।इसके बाद बांसवाड़ा, नागौर, हनुमानगढ़, धौलपुर के किसानों से संवाद किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने वाली की मार्गदर्शिकाओं और योजनाओं का उद्घाटन किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा नाल एयरपोर्ट पर पहुंचे। *वहां खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास,संभागीय आयुक्त डॉ रवि सुरपुर, महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चम्पा लाल गेदर, महामंत्री मोहन सुराणा, गुमान सिंह ने उनकी अगवानी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *