सीएम दौरा:अब फूड पैकेट पर उठे सवाल,मंडल अध्यक्ष का गंभीर आरोप
बीकानेर। प्रदेश के मुखिया का बीकानेर आगमन सिस्टम पर अनेक सवाल खड़ा कर गया। बताया जा रहा है कि किसान सम्मेलन में सी एम की सभा के दौरान जहां टैंट तेज अंधड़ को नहीं झेल पाएं। वहीं सम्मेलन में आएं किसानों व कार्यकर्ताओं के लिये बांटे गये खाने के पैकेट पर भी सवाल खड़े कर दिये। जानकारी मिली है कि इस खाने के पैकेट में परोसा गया खाना बदबूदार था। जिसके सेवन से एक कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ी गई। जिसे सेटेलाइट में भर्ती करवाया गया है। हालांकि सम्मेलन स्थल पर ही भाजपा नेता की जिला रसद अधिकारी से इस बात को लेकर खासी बहस भी हुई थी। लेकिन जिला रसद अधिकारी ने इस भाजपा नेता की एक न मानी और किसी से भी शिकायत करने की बात भी कही। इसको लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाएं है। मजे की बात तो यह है कि प्रदेश के खाद्य व आपूर्ति मंत्री बीकानेर के है और बीकानेर में इस प्रकार के बदबूदार फूड पैकेट का बंटना कही न कही चर्चाओं को गर्म करने वाला नजर आ रहा है।
इनकी हुई तबीयत खराब
उधर मुरलीधर व्यास कॉलोनी के वार्ड दो के भाजपा कार्यकर्ता गिरधारी सुथार की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें जस्सूसर गेट मंडल अध्यक्ष दिनेश चौहान सेटेलाइट लेकर पहुंचे और उन्हें भर्ती करवाया। चौहान का आरोप है कि सम्मेलन के दौरान बांटे गये खाने के पैकेट में खाने की क्वालिटी खराब थी। खाना सड़ा हुआ और बदबूदार था। इस खाने को खाने के बाद ही सुथार की तबीयत खराब हुई थी।
