झालावाड़ राजस्थान
झालावाड़ के झालरापाटन में सदर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर 05 वाहन चोर गिरफ्तार कर 24 बाइके की बरामद
VO 1__झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बुधवार दिन में साढ़े 3 बजे खुलासा कर बताया कि जिले में बढ़ती जा रही नकबजनी वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये समस्त थाना अधिकारीया को थाना स्तर पर टीम गठित कर आपराधिक प्रवृतियों के बदमाशान को चिहिन्त कर अपराधियों की धरपकड के लिए विशेष अभियान चला रखा है। इसी के अन्तर्गत थाना सदर रटलाई कोतवाली पुलिस ने विशेष अभियान चलाया जाकर वाहन चोरी करने वाली अर्न्तराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर शहर झालावाड , मण्डावर भवानीमण्डी रामगंजमण्डी व नीमच ( एम ० पी ० ) में शामिल 05 अन्य अज्ञात स्थानों से चुरायी गयी 24 बाइक को जप्त कर वारदात वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता अर्जित की है ।
SP ने बताया कि उक्त अभियुक्त मे से दो हिस्ट्रीशीटर दुल्हैसिंह कंजर थाना सदर
व रायसिंह तंवर थाना रटलाई है।
उक्त अभियुक्तो से अनुसंधान किया जा रहा है और भी चोरी की वारदाते खुलने की उम्मीद है
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुलजिमान अधिकतर हीरा की गावियों को टारगेट करते हैं जिनकी मार्केटिंग अच्छी रहती है जो आसानी बिक जाती है वाहन घुराने के लिए भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाकर वाहनो की रेकी करते है जैसे ही कोई अपना वाहन खड़ा करके जाता है तुरंत उसके पीछे से मास्टर चाबी से गाड़ी का लॉक खोलकर सुनसान स्थानों पर झाडियों में छिपा देते है गाडियों की नम्बर प्लेटे हटा देते है या उन पर दूसरी गाड़ी की नम्बर प्लेट लगा देते हैं कुछ गाडियो पर दूसरा कलर कर देते है इंजन नम्बर चैचिस नम्बर मिटा देते है जिससे गाडी पहचान में नही आये । फिर चोरी की गाडियों की ओने पीने दामों में बेचकर उनसे अपने शौक पूरे करते हैं ।
