श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के ऊपनी गांव में कल बिजली विभाग के जीएसएस पर कार्यरत संविदा कर्मी प्रभु दयाल स्वामी की करंट लगने से हुई मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। ग्रामीणों ने मृतक परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा व मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर मोर्चरी पर धरना लगा दिया है। ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया है। धरने पर राजनितिक पार्टियों के नेताओ के साथ, डिस्कॉम के अधिकारी और पुलिस ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली विभाग के जीएसएस पर लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है और संविदा कर्मियों की मौत हो रही है। ठेकेदार की इसमें बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां पर्याप्त उपकरण नहीं होना व एक कर्मचारी के भरोसे पूरा जीएसएस चलना कहीं ना कहीं इसका कारण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *