पाली
पुलिस ने एटीएम फ्रॉड कर रहे दो युवकों को किया गिरफ्तार
काली पट्टी लगाकर रुपए निकासी रोक कर देते थे वारदात को अंजाम
पाली जिले के सादड़ी थानां पुलिस ने एटीएम फ्रॉड कर रहे दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया इन आरोपियों ने उदयपुर जयपुर दिल्ली बाली सादड़ी सहित अनेक जगहों पर एटीएम फॉर्म फ्रॉड की वारदात कबूली
थाना अधिकारी हनुमत सिंह सोडा ने बताया कि जाटों की बस्ती निवासी भरत कुमार जाट को गाचावाडा सड़क मार्ग पर एसबीआई से एटीएम पैसे निकालने गया
एटीएम से ₹10000 निकालने की कोशिश की उसके खाते से पैसे कट गए लेकिन एटीएम से पैसे बाहर नहीं आए
उसने पुलिस को सूचना दी पुलिस द्वारा तत्परता बढ़ाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने अपना जुल्म कबूल किया वे एटीएम में विड्रोल इंस्टॉल में काली पट्टी लगाकर पैसों की निकासी रोक देते थे जब पैसे नहीं निकलते तो उपभोक्ता वहां से चला जाता उसके बाद बदमाश वहां पहुंचकर पैसे निकाल कर भाग जाते थे
पुलिस द्वारा सादड़ी एटीएम के आसपास निगरानी शुरू की और वह संदिग्ध युवकों को हिरासत हिरासत में लिया पूछताछ में आरोपीओ ने जुल्म कबूल किया
पुलिस द्वारा दौसा के नीरज कुमार बेरवा और सुनील बेरवा को गिरफ्तार किया
