बीकानेर। हिन्दु धर्मयात्रा,नवरात्र व ईद को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने फ्लेग मार्च निकाला। एम एम ग्राउंड से शुरू हुआ यह मार्च धर्मयात्रा मार्ग से होता हुआ सादुल सिंह सर्किल पर सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर नम्रता,पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी,सीओ सदर विशाल जांगिड़,सीओ सिटी श्रवणदास संत,बीडीए सचिव अपर्णा गुप्ता,निगम आयुक्त मयंक मनीष,एडीएम,एसडीएम सहित कोटगेट,नयाशहर,कोतवाली के थानाधिकारी,पुलिस,सशस्त्र बल के जवान भी साथ रहे।