सीएम को धमकी देने वाले प्रकरण में चार पुलिस कर्मियों को किया गया निलंबित
बीकानेर। सीएम भजनलाल शर्मा को केन्द्रीय जेल से धमकी के मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। जेल के एडीजीपी रूपिंदर सिंह ने बीकानेर पहुंचकर केन्द्रीय जेल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता में यह बात कही। उन्होनें बताया कि एक पुलिसकर्मी की संदिग्धता प्रकरण में पाई गई है। साथ ही आरोपी को जेल में मोबाइल व सिम उपलब्ध करवाई गई। जो लापरवाही की क्षेणी में आती है। सिंह ने जेलों में सघन तलाशी अभियान चलाने के दिशा निर्देश भी दिए है। इस मौके पर जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल व बीछवाल थानाधिकारी गोविन्द सिंह भी मौजूद रहे।
