गंगापुर सिटी
धारदार हथियार से गला रेत कर व पत्थरों से पीट-पीट कर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का कुछ ही घंटे में किया खुलासा, लड़की के प्रेम प्रसंग के चलते की गई युवक की हत्या, परिजन विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर, बाजार बंद
एंकर – गंगापुर सिटी में शहर में एक दिन पहले जयपुर बाईपास पर एक निजी अस्पताल के सामने 29 वर्षीय एक युवक की मौत और परिजनों के द्वारा हत्या के आरोप के बाद पुलिस ने महज कुछ घंटे के बाद ही इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया। रविवार को पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को डिटेन किया है । वहीं परिजन विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गए। साथ ही सर्व समाज की ओर से हत्या को लेकर रविवार को गंगापुर बंद का आह्वान किया गया, इसके चलते शहर के बाजार बंद रहे।
गौरतलब है कि शनिवार सुबह जयपुर बाईपास पर एक निजी अस्पताल के सामने खाली प्लॉट में एक 29 वर्षीय युवक का शव मिला था और शव मिलने के बाद शहर में सनसनी फैल गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को गवर्नमेंट हॉस्पिटल की मोर्चरी लेकर आई। यहां पर मृतक की पहचान अंकित मीना (29) पुत्र रामबाबू मीना निवासी बिनेगा हाल निवासी देवी मन्दिर के पास सालोदा थाना उदेई मोड गंगापुर सिटी के रूप में हुई । पहचान के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के पिता रामबाबू ने बताया कि अंकित दोपहर 4:00 बजे घर से शादी में जाने की कहकर निकला था शाम करीब 9:00 बजे के बाद अंकित ने फोन करके बताया कि उसके पास पैसे नहीं है। कुछ पैसे डाल दो तो उन्होंने अंकित को कुछ पैसे डाल दिए और उन्होंने फोन कर पैसे मिलने की बात पूछी तो अंकित ने बताया कि उसकी मोटरसाईकिल की चाबी खो गई है और जयपुर बाईपास की तरफ होना बताया। उसके बाद उससे बाते नही हुई। सुबह 8 बजे पडौसी ने बताया कि आपके बच्चे का शव एक निजी अस्पताल के पास में पड़ा हुआ है व मोटरसाईकिल भी खडी हुई है।
मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाई और मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाई साथ ही मुखबिर और मृतक के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी राकेश राजौरा और पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार के सुपरविजन में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए सदर थाना अधिकारी पन्नालाल, कोतवाली थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह और उदेई मोड थाना अधिकारी नरेश पोसवाल स्पेशल टीम गंगापुर सिटी के द्वारा मुखबिर की सूचना और पुलिस के सूचना तंत्र की मदद से मर्डर के मामले में तीन आरोपियों को डिटेन किया गया। सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को देखकर यह मालूम किया कि घटना से पूर्व मृतक अंकित के साथ सलमान नाम का युवक व दो अन्य नाबालिग युवक मोटरसाईकिल पर साथ थे। सूचना के आधार पर सलमान व उसके साथियों को थाने पर लाकर कठोरता से पूछताछ की गई तो सलमान ने वारदात करना कबूल कर लिया। सलमान ने बताया कि उसकी अंकित के साथ में दोस्ती थी। सलमान ने बताया कि उसकी कोई महिला मित्र थी, जिसके साथ में अंकित बातचीत करता था और उसके मना करने पर भी वह उससे बातचीत करता था। इस बात को लेकर दो अन्य साथियों के साथ चाकू व पत्थरो से अंकित को जान से मार दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में सलमान पुत्र अब्दुल रहमान उर्म 21 साल जाति तेली मुस्लमान निवासी चमनपुरा थाना उदेई मोड को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो अन्य नाबालिक लड़कों को निरुद्ध किया है
जयपुर बाईपास पर युवक की हत्या के मामले में सर्व समाज के द्वारा रविवार को गंगापुर सिटी बंद का आह्वान किया गया था। सर्व समाज के बंद के आह्वान के चलते रविवार को गंगापुर बंद रहा। शहर के सभी बाजार नहीं खुले और दुकान बंद रही। बाजार बंद होने के कारण सड़के सुनसान दिखाई दी और बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया।
विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे सर्व समाज के लोग –
अंकित मीणा की हत्या कांड के मामले में परिजन सर्व समाज के लोगों के साथ में विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गए। परिजन और सर्व समाज के लोगों का कहना है कि आरोपियों ने पहले अंकित का गला रेत कर और इसके बाद पत्थरों से पीटकर कर उसकी हत्या की है। ऐसे में उदयपुर के कन्हैयालाल की तर्ज पर अंकित के परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने, मृतक के हत्यारे को फांसी की सजा देने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने, मामले को फास्ट ट्रैक अदालत ले जाकर शीघ्र निस्तारण करने आदि की मांग की,
