वाइन शॉप को लेकर रंजिश।
देर रात हुई धायं-धायं, फायरिंग में एक की मौत, एक घायल।
समझौते के लिए बुलाकर की फायरिंग।
जोधपुर। युगावर्त व्यास।
एंकर – जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सूरसागर थाना क्षेत्र में स्थित नारवा-इन्द्रोका इलाके में देर रात के सन्नाटे में अचानक धायं-धायं कर गोलियां चलने की आवाज से गांव गूंज गया। इस क्षेत्र में वाइन शॉप संचालन को लेकर दो पक्षो में लंबे समय से चल रही रंजिश आखिर खूनी खेल तक पहुंच गई। फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। मृतक के शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जबकि घटना में घायल हुए व्यक्ति का इसी अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद अस्पताल में देर रात भारी पुलिस लवाजमा तैनात किया गया।
घटना में घायल हुए शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि नारवा-इन्द्रोका निवासी उसके दादा भोमसिंह व ईश्वरसिंह सहित अन्य में वाइन शॉप संचालक को लेकर लंबे समय से तकरार चल रही थी। कल रात भोम सिंह के पास फोन आया कि आखिर इस लड़ाई झगड़े में क्या पड़ा है हम बैठकर सुलह कर लेते हैं आपकी दुकान आप चलाओ और हमारी दुकान हम चलाएंगे। जब मौके पर पहुंचे तो पहले से घात लागकर तैयार बैठे आरोपी ईश्वरसिंह, श्रावनसिंह, वीरेन्द्रसिंह, भंवरसिंह अन्य पांच छह लोगों ने उनकी गाड़ी को अपनी कैंपर गाड़ी से टक्कर मारी जब वह मौके से भागने लगे तो उन्होंने फायरिंग करना शुरू कर दिया इस घटना में शैलेंद्र सिंह के सामने ही उसके दादा भोम सिंह के सीने में गोलियां दाग जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने उसे पर भी गोलियां दागी जिसमें वह घायल हो गया जिसका इलाज मथुरा दास माथुर अस्पताल में चल रहा है।
शव उठाने से किया इंकार।
इस घटना के बाद भोम सिंह के परिजन और उसके समाज के लोग मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए उनका कहना है कि जब तक सभी आरोपियों को नहीं पकड़ा जाएगा तब तक वे शव नहीं उठाएंगे।
घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है अलग-अलग टीम में गठित की गई है पुलिस लगातार इस घटना की जानकारी क्षेत्र वासियों से एकत्रित कर रही हैं। डीसीपी राजर्षि राज वर्मा खुद इस मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
शराब की दुकान को लेकर चल रही रंजीश के तहत देर रात हुई फायरिंग एक की हुई मौत एक हुआ घायल देखें वीडियो
