वासंतीय नवरात्र शुरू,घर घर हुई घट स्थापना

बीकानेर। शक्ति की अराधना का पर्व चैत्र नवरात्रा रविवार से शुरू हो गए। सुबह शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने घरों में देवी माता का घट स्थापित कर ज्योत प्रज्जवलित की गई। मां की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं शहरी क्षेत्र के देवी मंदिरों में भी पुजारियों ने घट स्थापित किए। देवी आराधना के दौरान नौ दिनों तक उपवास का संकल्प भी लिया। इस दौरान मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ रही। नवरात्रा को लेकर शहर में स्थित देवी मंदिरों के रंग रोगन के साथ रंगीन रोशनी से सजे। पहले नवरात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं कर रेलमपेल रही। नागणीचीजी मंदिर,नत्थूसर गेट बाहर स्थित आशापुरा मंदिर,विजय भवन,जूनागढ़ परिसर सिथत देवी मंदिर, जयपुर रोड स्थित वैष्णोधाम,करमीसर रोड स्थित मां सिच्च्याय ओसिया मंदिर,बिन्नाणी कॉलेज के पास स्थित राज राजेश्वरी बाला त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, गायत्री भवन,भट्टोलाई तलाई क्षेत्र स्थित मां उष्ट्र वाहिनी मंदिर,सुजानदेसर काली माता मंदिर,पुरानी गिन्नाणी स्थित देवी मंदिर, सूरसागर के पास स्थित करणी माता मंदिर सहित शहर में स्थित देवी मंदिरों में नवरात्रा के दौरान पूजन,अनुष्ठान के आयोजन हुए। मंदिरों में हवन पूजन के दौर चले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *