भारतीय नववर्ष संवत-2082 के उपलक्ष्य में नगर में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।भारतीय नववर्ष पर समाजसेवी संगठनों ने घर-घर जाकर एवं राहगीरों को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी और भारतीय नववर्ष का स्वागत किया। इस दौरान को तिलक लगाकर नीम-मिश्री का प्रसाद खिलाया। शहर के जस्सूसर गेट,सादुल सिंह सर्किल,नत्थूसर गेट,गंगाशहर,कोटगेट सहित अनेक स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों,हिन्दु जागरण मंच के पदाधिकारियों ने राहगीरों के तिलक किया और मिश्री से मुंह मीठा करवाकर भारतीय नये साल की शुभकामनाएं दी।