राजस्थान
जालौर जिले के सांचौर में विद्युत तारों की चपेट में आने से ट्रक में लगी भीषण आग दमकल की सहायता से आग पर पाया काबू
जालौर जिले के सांचौर में विद्युत तारों की चपेट में आने से एक आईसर ट्रक में भीषण आग लग गई गनीमत रही आग लगते ही ट्रक चालक ने ट्रक को शहर से बाहर ले जाया गया बुझाने के लिए प्रयास शुरू किया घटना की जानकारी दमकल टीम को दी गई जिस पर नगर पालिका सांचौर से दमकल 3 मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किया प्राप्त जानकारी के अनुसार सांचौर शहर में मिर्च की बोरियों से भरे आईसर ट्रक में बिजली के तारों के चुने की वजह से भीषण आग लग गई देखते ही देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इसके बाद आसपास में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई इधर घटना की सूचना के बाद दमकल मौके पर पहुंची और दमकल की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई ऐसे में बड़ा हादसा टल गया चालक ने ट्रक से कूद कर जान बचाई ।
