संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में चोरी की वारदात आम होती जा रही हैं । जहां भीड़ का फायदा उठाकर चोर लोगों के सामान, पर्स, मोबाइल की चोरी कर रहे हैं। ताजा मामला अस्पताल स्थित भोजनालय का है । यहां एक युवक तराशता हुआ पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में पेड़ीवाल भोजनालय में एक युवक यहां खाना खाने आए लोगों की जेब तराशता हुआ पाया गया। जिसको लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। यह सारा घटनाक्रम भोजनालय में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। जिसमें देखा जा सकता है कि युवक किस तरह लोगों की जब तराश रहा था। गौरतलब रहे कि इस भोजनालय में रोजाना सैकड़ों की संख्या में रोगी के परिजन खाना खाने आते हैं। अभी तक किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।