बीकानेर
शहर की कोतवाली थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया है।जानकारी मिली हैं कि बड़ा बाजार में देर रात को एक अज्ञात टैक्सी चालक ने तेज गति से टैक्सी चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारी कर मौके से भाग गया। जिसके चलते मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना का स्टाफ पहुंचा। इसको लेकर मोटरसाइकिल मालिक की ओर से आज सुबह थाने में परिवाद दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि रात करीब 2:00 बजे अज्ञात टैक्सी चालक ने गाड़ी को टक्कर मार दी। उसने यह टक्कर क्यों मारी या वह नशे में धुत था। पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी भी खंगाले हैं जिसमें टैक्सी चालक का पता लगाया जा रहा है।
