जय श्री भैरवनाथ। मंदिर मैं तोड़फोड़ आज सभी की आराध्य श्री भैरवनाथ मंदिर कोडमदेसर जी में गांव के सरपंच की गुंडागर्दी देखिए की मंदिर के पास लगी सारी फेंसिंग तोड़ दी गई है सरपंच के कहने से श्रीमान विधायक जी अंशुमानजी आपसे सभी भैरू भक्तों का निवेदन है कि वोट बैंकिंग के चक्कर में मंदिर परिसर को खराब करने में सरपंच का सहयोग न करें इस सरपंच को सबक सिखाएं ! और आप सभी भैरू भक्तों से निवेदन है कि अपने निजी सपोर्ट अपने निजी जानकारी में लेकर इस मुद्दे को आगे बढ़ाया कि प्रशासन द्वारा यह मंदिर फेंसिंग दुबारा लगाई जावे। इस पोस्ट को आप अधिक से अधिक शेयर करें ताकि प्रशासन की आंखें खुल सके भाजपा शासन में मंदिर की तोड़फोड़ हो रही है अच्छी बात है
