राजस्थान जोधपुर
मंदिर में घुसकर पुजारी से मारपीट, तोड़-फोड़
पुलिस बल लगाया, तीन लोगों को पकड़ा, छेड़छाड़ की परस्पर विरोधी एफआइआर दर्ज
जोधपुर, खाण्डा फलसा थानान्तर्गत जोगियों का बास पीरों का छल्ला क्षेत्र स्थित मंदिर में घुसकर गुरुवार अपराह्न कुछ युवकों व एक महिला ने पुजारी से मारपीट की। मंदिर में तोड़-फोड़ व सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। पुजारी ने जेवर व रुपए लूटने के साथ ही मूर्तियों से छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया। पुलिस ने तीन जनों को हिरासत में लिया। ऐहतियात के तौर पर पुलिस व आरएसी लगाई गई है। दूसरे पक्ष ने भी छेड़छाड़ की परस्पर विरोधी एफआइआर दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार पीरों का छल्ला में एक मंदिर है। 70 वर्षीय पुजारी अशोक पंवार मंदिर की सेवा करते हैं और वहीं रहते हैं। अपराह्न साढ़े तीन बजे पुजारी आराम कर रहे थे। तब पड़ोस में रहने वाले कुछ युवक व एक महिला मंदिर में घुसे और पुजारी से मारपीट शुरू कर दी। पुजारी ने मदद के लिए आवाज लगाई। एक महिला वहां आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की व अभद्रता की। बाद में सभी डरा धमकाकर वहां से चले गए। शाम को पुजारी खाण्डा फलसा थाने पहुंचे और मोहम्मद साहिम, आबिद हुसैन, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद जैयद, समीर पुत्र मोहम्मद रफीक और साजिदा बानो के खिलाफ मारपीट व जेवर और रुपए छीनकर ले जाने का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि युवकों ने मंदिर से तीस हजार रुपए, सोने चांदी के जेवर, पुजारी के गले से सोने की चेन लूट ली। मंदिर में भी घुसकर धार्मिक भावनाएं आहत की।
उधर, दूसरे पक्ष ने भी अश्लील इशारे करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परस्पर विरोधी मामला दर्ज किया है। सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) मंगलेश चूण्डावत ने बताया कि पड़ोसी युवकों ने मारपीट की। तीन जनों को पकड़ा गया है। दूसरे पक्ष ने भी मामला दर्ज कराया है।
पुजारी व क्षेत्रवासियों का आरोप है कि मंदिर के पास रहने वालों ने कुछ दिन पहले भी पुजारी के साथ मारपीट की थी। भाईचारा बनाए रखने के लिए उसने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। अब दोबारा आरोपियों ने मारपीट कर दी। मंदिर में कुर्सियां व अन्य सामान बिखेरे व तोड़-फोड़ की। वारदात से पुलिस हरकत में आई। ऐहतियात के तौर पर आस-पास के क्षेत्र में पुलिस व आरएसी तैनात की गई। क्षेत्रवासी थाने पहुंचे और विरोध जताया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
