बीकानेर
राजस्थान में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के.के. बिश्नोई ने विपक्षी दलों के लोगों को टेलीविजन या पिक्चर देखने की सलाह दे डाली है। उनका कहना है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार क्या काम करती है,इसे उन्हें सिर्फ पिक्चर या टेलीविजन की तरह देखते रहना चाहिए। वे अनर्गल टिप्पणी करने से बचें, उन्हें देखना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किस प्रकार काम कर रही है और यह देखें कि राजस्थान अब भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास की तेज गति पकड़ चुका है। मंत्री बिश्नोई ने कहा कि विपक्ष किसी के लोग अलग-अलग टिप्पणी करने के वजह यह देखिए कि जो यह काम उनसे क्यों नहीं हुआ वह इस बात का पछतावा करें और उन्हें अध्ययन करना चाहिए और प्रदेश की जनता से माफी भी मांगे कि यह काम वह क्यों नहीं कर पाए ।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने हॉलीडे हॉलीडे होटल होटल खोला और सिर्फ भ्रमण करते रहे उन्होंने व्यापारियों व उद्यमियों को गंभीरता पूर्वक आमंत्रण देना या उन्हें यहां निवेश के लिए प्रोत्साहित करना उचित नहीं समझा। राजस्थान के युवा या आम जन के बारे में नहीं सोचा, राजस्थान की जनता की भलाई के बारे में भी नहीं सोचा राजस्थान में निवेश के लिए उन्होंने एमओयू तो जरूर किया लेकिन 2% भी एमओयू जमीन पर नहीं उतर पाए।
इससे पहले बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने के.के. बिश्नोई का अभिनंदन किया।
बाइट –के.के. बिश्नोई, उद्योग मंत्री
