करौली
मासलपुर
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में थाना मासलपुर पुलिस एवं डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई
.मासलपुर थाना अधिकारी नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि
DST टीम और मासलपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई ।
पुलिस ने उम्मेदपुरा के नंदकिशोर और सुखराम ऊर्फ रवि मीना व सकलू पुरा निवासी राजवीर गुर्जर को किया गिरफ्तार
34.5 किलो गांजा और दो बाइक जब्त
भैंसावट नदी की पुलिया के पास घेराबंदी कर की गई कार्रवाई
DST इंचार्ज देवेश कुमार व थाना प्रभारी नीरज शर्मा के नेतृत्व में की गई पूरी कार्रवाई तस्करों से अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है
